मुंबई। बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान ने सुपरहिट डांस नंबर ‘मुन्नी बदनाम हुई’ पर जैकलीन फर्नांडिस के साथ जमकर डांस किया। सलमान खान हाल ही में दुबई गये, जहां उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म ‘दबंग 3’ को भी प्रमोट किया। इस दौरान सलमान के साथ फिल्म की पूरी कास्ट मौजूद थी।
उन्होंने ‘दबंग’ के गाने ‘मुन्नी बदनाम हुई’ पर जैकलीन फर्नांडिस के साथ डांस किया, जिसका वीडियो मनीष पॉल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस परफॉर्मेंस के दौरान जैकलीन शायद अपने डांस स्टेप्स भूल गई थीं। उन्होंने मनीष के इस पोस्ट पर लिखा है, ‘और मैंने अपने स्टेप्स गड़बड़ कर दिये।’ ‘दबंग 3’ इस साल क्रिसमस पर रिलीज होगी। कहा जा रहा है कि इसमें भी एक खास आइटम नंबर होगा, जिसके बोल होंगे ‘मुन्ना बदनाम हुआ’। फिल्म में सलमान के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, साई मांजरेकर और साउथ फिल्मों के स्टार किच्चा सुदीप नजर आएंगे।
This post has already been read 7496 times!