रांची। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बहरागोड़ा के संभावित उम्मीदवार समीर मोहंती ने आज (बुधवार को) झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) का दामन थाम लिया। समीर मोहंती बहरागोड़ा में भाजपा का सबसे मजबूत चेहरा माने जाते हैं। पिछले दिनों बहरागोड़ा से जेएमएम के विधायक कुणाल षाड़ंगी ने भाजपा के सदस्यता ग्रहण की थी। ऐसे में आज समीर मोहंती के भाजपा छोड़ने को जेएमएम का बदला माना जा रहा है।
वर्ष 2014 के चुनाव में समीर मोहंती तीसरे नम्बर पर रहे थे, जिसके बाद उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया था। ऐसे में अब कुणाल षाड़ंगी के भाजपा में जाने के बाद समीर के टिकट मिलने के चांस काफी कम थे। टिकट की उम्मीदें धूमिल होते देख समीर जेएमएम के साथ हो लिए।
हेमंत सोरेन और पूर्व मंत्री चम्पई सोरेन ने समीर मोहंती को पार्टी का सिंबल पहना कर उनका पार्टी में स्वागत किया।जेएमएम में शामिल होने के बाद समीर मोहंती ने कहा कि वो 14 साल बाद अपने घर वापसी से बहुत खुश हैं। ऐसा लग रहा है मेरा वनवास आज खत्म हो गया। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास राज्य के विकार का कोई प्लान नहीं है।
This post has already been read 7211 times!