रांची। रांची के अल्बर्ट एक्का चौक स्थित चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति का पंडाल पूरी तरह से बनकर तैयार हो चुका है।शुक्रवार को पूजा पंडाल का अनावरण सांसद संजय सेठ, नगर विकास मंत्री सीपी सिंह , मेयर आशा लकड़ा और डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय द्वारा किया जाएगा ।
पूजा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई कठिनाई ना हो इसे लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। शहर के मुख्य मार्ग पर पूजा पंडाल होने के कारण पार्किंग का समुचित व्यवस्था भी की गई है। पार्किंग सदर अस्पताल परिसर मेे रखी गई है। सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए है।
This post has already been read 8103 times!