गोड्डा। आज नगर परिषद की बोर्ड बैठक मे वार्ड पार्षद प्रीतम गाडिया ने नगर की विभिन्न समस्याओं को जोरदार ढंग से उठाया ।श्री गाडिया ने नये भेपर क्रय करने की आवश्यकता बताई,नगर परिषद स्थित सभी नाले मृतप्राय हो चुके है जिसको सिघ्र बनवाया जाये, मैन रोड के नाले सफाई के क्रम मे नाले की दिवार गिर पड़ती है,मुख्य नाले लगभग मृतप्राय हो चुके जिसको सिघ्र बनाने की आवश्यकता है।शहर मे कचरे का उठाव नियमित करवाया जाये। पेयजल आपूर्ति की समयावधि 25 सितम्बर समाप्त हो गई है, जनता से जलकर लेना बंद करे नगर परिषद् ।लावारिश पशुओं के रात्रि विचरण के लिए कोई ठोस उपाय करे नगर परिषद् ।नगर परिषद क्षेत्र के जर्जर तार अविलंब बदलवाये जाये ।जिला परिषद को नगर क्षेत्र मे कार्यालय हेतु भुमी आवंटन की गई थी, जिसका व्यवसायीक प्रयोग किया जा रहा है, जिस पर नगर परिषद का अधिकार है, ना की जिला परिषद का उसके लिए उपायुक्त एवं सरकार को अविलंब पत्राचार किया जाये जिससे नगर परिषद की आय मे बढोतरी हो । बैठक की अध्यक्षता जीतेन्दर कुमार ने की, वही प्रक्षिशु आईएस ऋतुराज ने आज नगरपालिका पदाधिकारी के रूप मे पदभार संभाला ।उपाध्यक्ष बेणू चौबे,कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार,समेत सभी वार्ड पार्षद मौजूद थे।
This post has already been read 8683 times!