राँची। 30 वी सीनियर नेशनल सेपकटकरा चैंपियनशिप का आयोजन दिनांक 28 दिसम्बर 2019 से 3 जनवरी 2020 तक राँची।के मेगा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में किया जाएगा। 7 दिवसीय इस प्रतियोगिता में विभाजित 29 इकाइयों के तकरीबन 500 खिलाड़ी एवम अधिकारी भाग लेंगे। प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए 40 तकनीकी पदाधिकारी नियुक्ति होंगे इनके साथ साथ सेपकटकरा फेडरेशन के पदाधिकारी भी इस आयोजन में शामिल होंगे।
सिड्यूल-प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमें 28 दिसम्बर को रिपोर्ट करेंगी और अपराह्न में 5 बजे तकनीकी बैठक का आयोजन होगा।
दिनांक 29 दिसम्बर 2019 को प्रातः उद्घाटन समारोह होगा एवम उसके बाद प्रतियोगिता प्रारम्भ होगी ।दिनांक 2 जनवरी 2020 को अपराह्न 5 बजे समापन समारोह का आयोजन होगा।
संस्कृतिक समारोह का होगा आयोजन:-
प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह रंगारंग होगा जिसमें झारखंड की संस्कृति का कलेवर पूरे देश से आये खिलाड़ियों के सामने प्रस्तुत किया जाएगा।
भोजन एवम आवासन:-
खिलाड़ियों के आवासन की व्यस्था खेल गांव के फ्लैट्स में एवम तकनीकी पदाधिकारियों के आवासन की व्यवस्था फर्निश्ड फ्लैट्स में कई जाएगी। फेडरेशन के पदाधिकारियों के रुकने की व्यवस्था वी आई पी गेस्ट हाउस एवम होटलों में कई जाएगी।इन सभी के लिए भोजन की व्यवस्था खेल गावँ में की जाएगी।
ट्रांसपोर्ट:-
खिलाड़ियों के रेलवे स्टेशन से खेल गाँव से स्टेडियम तक लाने ले जाने के लिए बस की व्यवस्था की जाएगी।इसके अलावे अन्य पदाधिकारियों के लिए उचित ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था की जाएगी।
आयोजन समिति:-
प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए आयोजन समिति एवम विभिन्न उपसमितियों का गठन किया जाएगा ।
गोआ राष्ट्रीय खेलों के लिए होगा चयन:-
इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बेहतरीन टीमो से 7 टीमो का चयन गोआ राष्ट्रीय खेलो के लिए किया जाएगा।
इसकी जानकारी सेपकटकरा एसोसिएशन ऑफ झारखंड के चैयरमेन श्री दीपक भरथुआर ने दी।उन्होंने बताया कि झारखंड दल भी अपनी देवदार के साथ इस प्रतियोगिता में उतरेगी इसके लिए खिलाड़ियों का ट्रेनिंग कैम्प शीघ्र ही प्रारंभ किया जाएगा।
इस अवसर पर एसोसिएशन के प्रेसिडेंट उदय साहू सहित ,शिवेंद्र दुबे, चंचल भट्टाचार्य, मनोज महतो, मनोज साहू,प्रियदर्शी अमर,विजय किस्पोट्टा, प्रकाश गोप, मनोज गुप्ता आदि मौजूद थे
This post has already been read 7796 times!