जनता मेरे खिलाफ आवाज उठाएगी तो राजनीति से सन्यास ले लूंगाः ढुल्लू महतो

धनबाद। विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि मेरे ऊपर लगे सभी आरोपों की उचित जांच होनी चाहिए। पिछले दो वर्षों में सात -आठ पीआईएल पूर्व विधायक ओपी लाल और जलेश्वर महतो ने दायर करवायी है। उन्होंने कहा सारे भ्रष्ट लोगों का जमावड़ा बिजय झा के घर पर होता है। मेरे ऊपर उंगली विरोधियों ने उठायी है जब जनता मेरे खिलाफ आवाज उठाएगी तो राजनीति से सन्यास ले लूंगा। सत्याग्रह का ढोंग करके आम जनता को भ्रमित करने की कोशिश की जा रही है।

ओपी लाल और जलेश्वर महतो के कार्यकाल में कई राजनीतिक हत्या हुईं, इसकी भी जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा बाघमारा के विकास में ये तमाम लोग बाधक हैं। जिसके खून में गंदगी होती है वो गंदी राजनीति करता है। बाघमारा में कोई चेहरा तय नहीं कर पा रहा है विपक्ष जो विधानसभा चुनाव लड़ें। मेरे ऊपर 353 का मुकदमा छोड़कर कोई दूसरा मामला दर्ज नहीं हुआ। गलत तरीके से छेड़खानी आदि के मुकदमे दर्ज कराने का सिलसिला चल रहा है। 

This post has already been read 7993 times!

Sharing this

Related posts