फिल्म ‘लाल कप्तान’ से सोनाक्षी सिन्हा का पहला लुक सामने आया

मुंबई। सैफ अली खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘लाल कप्तान’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म ‘लाल कप्तान’ में सोनाक्षी सिन्हा स्पेशल अपीयरेंस में नजर आएंगी। हाल में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसमें सोनाक्षी की आवाज सुनने को मिली थी। अब उनका पहला लुक सामने आ गया है। फोटो में सोनाक्षी का चेहरा ढका हुआ है और सिर्फ उनकी आंखें दिख रही है। फोटो में सोनाक्षी लाल रंग ड्रेस में दीवान पर बैठी है और उन्होंने हाथों में गोल्डन रंग की चूड़ियां व अंगूठियां पहन रखी है।

फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोनाक्षी सिन्हा के लुक को सोशल मीडिया पर शेयर किया। तरण ने ट्वीट किया-‘सोनाक्षी सिन्हा ‘लाल कप्तान’ में स्पेशल अपीयरेंस में दिखाई देगी। फिल्म में सैफ अली खान मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। नवदीप सिंह द्वारा निर्देशित यह फिल्म 18 अक्टूबर 2019 को रिलीज होगी। फिल्म को इरोस इंटरनेशनल और आनंद एल राय ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।

एक्टर सैफ अली खान की फिल्म ‘लाल कप्तान’ का हाल में ट्रेलर का फर्स्ट पार्ट रिलीज हो गया है, जो रोंगटे खड़े करने वाला है। फिल्म में सैफ नागा साधू के रूप में नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में सैफ अली खान का दमदार डायलॉग था जिसमें वह कहते हैं ‘आदमी के पैदा होते ही काल अपने भैंसे पर बैठ के चल पड़ता है उसे वापिस लिवाने। आदमी की जिंदगी उतनी ही, जितना समय उस भैंसे को लगा उस तक पहुंचने में। फिल्म ‘लाल कप्तान’ बदला, धोखा और ड्रामे पर आधारित है। फिल्म में सैफ अली खान के अलावा मानव विज, जोया हुसैन और दीपक डोबरियाल नजर आएंगे। पहले फिल्म 11 अक्टूबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब फिल्म 18 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

This post has already been read 8157 times!

Sharing this

Related posts