पीएमसी बैंक के ग्राहकों को राहत, अब निकल सकेंगे 10,000 रुपये

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने प्रतिबंधित पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (पीएमसी बैंक) में अब खाते से रकम निकासी की सीमा 1,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दी है. आरबीआई ने कहा कि पीएमसी बैंक के अकाउंट होल्डर बैंक में जमा पैसों की समीक्षा के बाद निकासी की सीमा बढ़ाने का फैसला लिया गया है. आरबीआई के इस फैसले से बैंक के खाताधारकों को बड़ी राहत मिली है. रिजर्व बैंक के इस कदम से सहकारी बैंक के 60 प्रतिशत ग्राहकों को राहत मिलेगी. उधर, पीएमसी बैंक के कई खाताधारकों ने बैंक के अधिकारियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने बताया कि बैंक के अधिकारियों और एचडीआईएल के खिलाफ जमाकर्ताओं के 3,000 करोड़ रुपये की लूट का मामला दर्ज कराया गया है.

This post has already been read 7147 times!

Sharing this

Related posts