छोटा हो या बड़ा, अपने घर की इच्छा हर किसी की होती है। लोग सारी उम्र मेहनत कर अपने सपनों का आशियाना तैयार करते हैं और चाहते हैं कि उनका सारा जीवन घर में खुशहाली के साथ बीतें। नए घर में प्रवेश करने से पहले लोग हवन, पूजा-पाठ और कीर्तन आदि करवाते हैं। हालांकि कुछ लोग ऐसी बातों पर विश्वास नहीं रखते लेकिन कुछ जरूरी चीजें हैं जो नए घर में प्रवेश करने से पहले कर लेनी चाहिए ताकि बाद में आपको किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। नए घर में आपका जीवन खुशियों से भर जाए,हर परेशानी आपके जीवन को अलविदा कह जाए तो गृह प्रवेश से पहले नीचे लिखे सभी उपाय जरूर करें। इससे आपके घर में सकारात्मक उर्जा का ही प्रसार होगा।
-वास्तु शांति के लिए विधिवत पूजन करवाएं।
-अच्छे से हवन और कीर्तन वगैरह से गृह प्रवेश करें, जिससे उन्नति एवं समृद्धि होगी। ध्यान से वास्तु जप जरूर करवा लें।
-देवी दुर्गा की अक्षत, लाल पुष्प, कुमकुम से पूजा करें। प्रसाद चढ़ाएं, धूप, दीप दिखाएं एवं जप करें। निश्चित ही घर में सुख, शांति एवं समृद्धि होगी।
-दुर्गासप्तशती का 9 दिन तक पाठ विधिवत घी का अखंड दीपक लगाकर, उपरांत 9 कन्याओं का भोजन (2-10 वर्ष की कन्या) करवाने से जीवन सुखद होता है।
-महामृत्युंजय मंत्र का जाप करवाने से भी लाभ प्राप्त होता है।
This post has already been read 8137 times!