लातेहार । लातेहार में आतंक का पयार्य बनता जा रहा उग्रवादी संगठन झारखंड संघर्ष जनमुक्ति मोर्चा (झासंजमुमो ) के चार उग्रवादियों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया है। इनके पास से तीन देसी कारबाईन मैंगजीन , एक देसी कट्टा, छह एमएम की गोली, 9 एके 47 का जिंदा गोली, छह 303 बोर का जिंदा गोली, एक आठ एमएम का जिंदा गोली, तीन मोबाइल बरामद किया गया है। गिरफ्तार उग्रवादियों में विनोद सिंह, पंकज नायक, वीरेंद्र नायक और राजन नायक शामिल हैं।
सभी चंदवा थाना के सोंस गांव के रहने वाले हैं। एसपी प्रशांत आनंद ने प्रेसवार्ता में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि झासंजमुमो के उग्रवादी चेटर रेलवे स्टेशन के समीप निर्माणाधीन भवन एवं ब्राह्मणी स्थित पुल निर्माण के ठेकेदारों से लेवी लेने, आगजनी एवं हत्या की घटना की योजना बना रहे हैं। इसी सूचना के बाद पुलिस ने छापेमारी कर चार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी उग्रवादी में वीरेंद्र नायक व राजन नायक पैर से दिव्यांग हैं। ये दोनों का कार्य हथियार को छिपा कर रखना था। एसपी ने कहा कि संगठन के अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी ली जा रही है।
This post has already been read 8590 times!