अपने एंड्रायड फोन को कैसे बचाएं ओवरहीट से…

कहीं एंड्रायड फोन पर देर तक बात करने, गेम खेलने या फिर ब्राउजिंग करने से यह गर्म तो नहीं हो रहा है, अगर गर्म हो रहा तो समझ लीजिए कि यह खतरे की घंटी है। आपके फोन का ओवरहीट या गर्म होना गंभीर परिणामों को न्यौता दे सकता है। इसलिए आज हम आपको बता रहे हैं कि फोन गर्म हो रहा है, तो क्या करेंः

फोन अक्सर गेम खेलते हुए गर्म हो जाता है, मतलब आपके फोन में एक साथ बहुत सी एप्लीकेशन्स चल रही हैं यानि यह ओवरलोड है। इसलिए सबसे पहले बैकग्राउंड में चलने वाले एप्स बंद करें। इसे बंद करने के लिए इन टिप्स को अपनाएं….

-सबसे पहले सेंटिंग में जाएं

-यहां उपलब्ध एप्स ऑप्शन पर टैप करें

– एप्स में से किसी एक एप पर क्लिक करें, विशेषकर जिसे बंद करना चाहते हैं, उस एप का चयन करें।

-अब यहां आपको फोर्स स्टाॅप टैब दिखेगा। एप को बंद करने के लिए इस पर टच करें।

आपका फोन अक्सर चार्जिंग के वक्त गर्म हो जाता है तो ध्यान दें कि कहीं पाॅवर साॅकेट में कोई परेशानी तो नहीं, फोन की चार्जिंग पिन फोन से सही तरह कनेक्ट है या नहीं या फिर फोन को किसी अन्य चार्जर से चार्ज करके देखें, अगर तब गर्म नहीं हो रहा मतलब आपके चार्जर में परेशानी है, वह शायद पुराना हो चला है। अगर इतना सब करने पर भी परेशानी बनी हुई है तब बैटरी बदलने की जरूरत है, क्योंकि बहुत बार बैटरी पुरानी होने पर भी ओवरहीटिंग का मामला दिखता है।

अगर फोन बिना किसी उपयोग रखे-रखे गर्म हो रहा है तो आप आॅपटीमाईजेशन कर सकते हैं। दरअसल इस प्रक्रिया में फोन की बैटरी को आॅपटीमाईज किया जाता है। इसके लिए सेटिंग-बैटरी-आॅपटीमाईजेशन उपलब्ध होगा। यहां से पता चल जाएगा कि बैटरी की ज्यादा खपत किस एप्लीकेशन पर हो रही है, उसे बंद कर दें। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अक्सर गूगल एप्लीकेशन्स ज्यादा फोन को गर्म करती है, इसलिए जहां तक संभव हो उन्हें बंद रखें।

फोन पुराना होने पर भी गर्म होने लगता है, इसलिए सॉफ्टवेयर अपडेट को चेक करें। समस्या का हल निकल सकता है। बात करते हुए फोन ज्यादा गर्म हो जाता है तो फोन के डाटा का बैकअप लेकर उसे फैक्ट्री डाटा रिसेट कर दें। यह सेटिंग में जाकर बैकअप और रिसेट में उपलब्ध होगा। वैसे तो परेशानी हल हो जाएगी, लेकिन फिर भी न हो तो आप फोन को सर्विसिंग के लिए भेज सकते हैं। फोन की इंटरनल मैमोरी फुल हो जाने से भी फोन गर्म होने लगता है, इसलिए अनचाहे फाइल्स को मैमोरी से डिलीट कर दें।

This post has already been read 7651 times!

Sharing this

Related posts