जामताड़ा। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह 18 सितंबर को जामताड़ा आ रहे हैं। इसे लेकर सोमवार को जामताड़ा के बेना काली मंदिर मैदान के समीप निर्माणाधीन पंडाल एवं कार्यक्रम स्थल का एडीजी मुरारी लाल मीणा, आईजी रंजीत प्रसाद, विशेष शाखा के डीआईजी अखलेष झा, जामताड़ा एसपी अंशुमन कुमार और सीआरपीएफ के सेकेंड इन कमांडर ए बरियार ने निरीक्षण किया।
अमित शाह और मुख्यमंत्री रघुवर दास जोहार जन आशीर्वाद यात्रा शुरू करेंगे और सभा को संबोधित करेंगे। निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से विभिन्न प्वाइंट पर पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति को लेकर चर्चा की गयी।
This post has already been read 14043 times!