महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के भव्यतापूर्वक आयोजन के लिए समीक्षात्मक बैठक

गोड्डा। समाहरणालय स्थित अपने कक्ष में अपर समाहर्ता रंजीत कुमार लाल एवं अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा संजय पीएम कुजुर के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के भव्यतापूर्वक आयोजन के लिए समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में महोदय के द्वारा निर्देश दिए गए कि गांधी जयंती के शुभ अवसर पर 8:00 बजे पूर्वाहन से 8:30 बजे पूर्वाहन गांधी जी के मूर्ति पर माल्यार्पण कार्यक्रम सह कीर्तन एवं भजन का कार्यक्रम रखा जाएगा ।तत्पश्चात स्वच्छता संदेश के लिए प्रभात फेरी समाहरणालय परिसर से कारगिल चौक तक सभी कर्मियों के द्वारा आयोजित करने के निर्देश दिए गए साथ ही 11:00 बजे नगर भवन गोड्डा में कार्यक्रम एवं 1:00 ब्लड बैंक डोनेशन कार्यक्रम सदर अस्पताल गोड्डा मे आयोजित किए जाएंगे। ब्लड बैंक डोनेशन कार्यक्रम में लिए जिले के सभी विभागों के कर्मी अपने स्वेच्छा से अपना ब्लड प्रदान कर सकते हैं।समस्त कार्यक्रम जिला स्तर पर सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए ।जिले के सभी स्कूलों में स्वच्छता का कार्यक्रम चलाएं जाएं । जिले में जिस वार्ड में स्वच्छता उच्च गुणवत्ता के रूप में गठित टीम के द्वारा चुने जाएंगे उस वार्ड को पुरस्कृत किए जाएंगें। समाज कल्याण विभाग के द्वारा भी व्हील चेयर ।तीन पहिया वाले साइकिल प्रदान किए जाएंगे । गांधी जी के 150वीं जयंती के शुभ अवसर पर जिले की गठित टीम के द्वारा गांधीवादी विचारधारा वाले व्यक्तियों का चयन करने के निदेश संबंधित पदाधिकारियों को दिए गए। मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोड्डा, अरविंद कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रेखा कुमारी, एडीपीओ गोड्डा शंभू दत्त मिश्रा, जिला कल्याण पदाधिकारी गोड्डा जयप्रकाश मेहरा एवं अन्य उपस्थित ।

This post has already been read 9311 times!

Sharing this

Related posts