दुमका । जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ। लोक अदालत में आपसी सुलह के आधार पर 210 वादों का निपटारा करते हुए 69,69,118 लाख रूपए की वसूली हुई।
लोक अदालत नालसा और झालसा के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में आयोजित हुई। प्राधिकार अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि सुलह-समझौता के आधार पर वादों का निपटारा किया जाये, जिससे समय और पैसे की बचत होती हैं। डीजे वन तौफिकुल हसन ने कहा कि दोनों पक्ष आगे बढ़कर सुलह के लिए आयें।
This post has already been read 6721 times!