खूंटी । मुख्यमंत्री रघुवर दास के 17 सितंबर को खूंटी के प्रस्तावित दौरे को लेकर ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने शनिवार को खूंटी स्थित अपने आवास पर कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ बैठक की। कार्यक्रम को सफल बनाने के संबंध में कार्यकर्ताओं को जरूरी दिशा-निर्देश दिये। सीएम रघुवर दास 17 सितंबर को खूंटी से केन्द्रीय स्तर पर ग्रामीण विकास विभाग से संबंधित कई योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।
This post has already been read 7442 times!