तीन तलाक का आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

पाकुड़। मालपहाड़ी ओपी प्रभारी राजकुमार सिंह ने बुधवार देर रात छापेमारी कर तीन तलाक के फरार आरोपित इब्राहीम शेख को उसके घर किस्मतलखनपुर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।एसपी राजीव रंजन सिंह ने गुरुवार को बताया कि पाकुड़ जिले में तीन तलाक का यह पहला मामला है।

इब्राहीम की पत्नी मणिमाला खातून ने गत आठ सितम्बर को इस सिलसिले में मालपहाड़ी ओपी में लिखित शिकायत दर्ज करायी थी। जांच में मामला सही पाए जाने पर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। दोनों की एक वर्ष की लड़की भी है।मणिमाला खातून ने बताया कि वह आए दिन मायके से पैसे मांगकर लाने का दबाव देता था। न लाने पर बेवजह की पिटाई करता था और तलाक देने की धमकी दिया करता था। आखिरकार गत आठ सितम्बर को उसने तलाक दे दिया। तब उन्होंने उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया।

This post has already been read 8452 times!

Sharing this

Related posts