संपन्न कार्डधारियों को एसडीओ ने दिया दंडात्मक नोटिस, 3 लाख 59 हजार जुर्माना लगाया

मेदिनीनगर। छतरपुर नगर पंचायत क्षेत्र के कउअल गांव के 10 संपन्न कार्डधारियों को छतरपुर एसडीओ एनके गुप्ता ने शुक्रवार को दंडात्मक नोटिस भेजा है। नोटिस में इन्हें बताया गया है कि वे एनएफएसए के तहत कार्ड धारण की योग्यता क्यों नहीं रखते हैं। संपन्न होने के बावजूद अनाज का उठाव करते रहने के कारण इनपर 3 लाख 59 हजार रुपये का जुर्माना लगाते हुए नोटिस में कहा गया है कि यदि उन्होंने अनुमंडल कोषागार में अविलंब उक्त राशि जमा नहीं की तो उनके विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया जाएगा। एसडीओ ने कहा है कि छतरपुर नगर पंचायत क्षेत्र में एक हजार से अधिक संपन्न कार्डधारियों की पहचान की गयी है। इन्हें अब भी सरेंडर का मौका दिया गया है। स्वेच्छा से सरेंडर नहीं करने पर एमओ से जांच और डोर-टू-डोर वीडियोग्राफी करवायी जाएगी तथा सभी संपन्न व्यक्तियों के नाम सार्वजनिक किये जायेंगे।

एसडीओ की राशन कार्ड जांच और कार्रवाई को लोगों ने जन विरोधी बताया

छतरपुर नागरिक मंच ने छतरपुर एसडीओ एनके गुप्ता की कार्रवाई को जन विरोधी बताते हुए कहा है कि कई मोर्चे पर फेल रहे एसडीओ लोगों का ध्यान भटकाने के लिए राशन कार्ड की जांच कर रहे हैं। मंच का कहना है कि लगातार अकाल-सुखाड़ प्रभावित इस इलाके में सरकार ने सैंकड़ों वैसे लोगों को भी राशन कार्ड दिया था जिनका नाम बीपीएल सूची में नहीं था। यह एक तरह की राहत थी। कार्डधारी परिवारों में अब कई परिवार हो गये हैं।

This post has already been read 8201 times!

Sharing this

Related posts