मेट्रो की तर्ज पर भारतीय रेल ने भी दिया महिलाओं को ‘पिंक कोच’ का तोहफा

नई दिल्ली । महिला यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं के प्रति जागरुकता दिखाते हुए भारतीय रेलवे ने भी अब मेट्रो की तर्ज पर महिलाओं के लिए आरक्षित डिब्बा ‘पिंक कोच’ की सुविधा शुरू की है। गुलाबी रंग से चिन्हित इस कोच में महिलाएं अकेले या अपने छोटे बच्चों के साथ यात्रा कर सकती हैं।

रेलमंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को कहा कि महिलाओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए रेलवे ने कोच को गुलाबी रंग से चिन्हित करने का काम शुरू किया है, जिससे महिलाओं को भीड़भाड़ और असुविधा का सामना नहीं करना पड़ता। यह पिंक कोच महिलाओं के सफर को और अधिक सुरक्षित तथा सुविधाजनक बना रहा है। यह चिन्ह दूर से भी आसानी से पहचान में आ जाता है। अब चाहे भीड़ हो या जल्दबाजी महिलाएं और दिव्यांग इस कोच को आसानी से पहचान लेंगे। इस पिंक कोच की शुरूआत पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे कर चुका है। बोंगाईगांव से गुवाहाटी तक जाने वाली कई ट्रनों के एसएलआर कोच को गुलाबी रंग से चिंहित कर दिया गया है। साथ ही रंगिया से मुरकोंगसेलेक जाने वाली गाड़ियों में भी इस सुविधा को चिन्हित किया गया है।

भारतीय रेल द्वारा पिंक कोच की पहल इस बात को ध्यान में रखकर की गई है कि रोजाना यात्रा करने वाली महिलाओं को भागम-भाग और स्टेशन पर जमा भीड़ से जूझना न पड़े और न ही किसी हादसे से असुविधा का सामना करना पड़े।

This post has already been read 8091 times!

Sharing this

Related posts