मिड डे मील में अब चावल, अंडा के साथ मछली और चटनी भी

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के एक स्कूल में बच्चों को मिड डे मील में नमक और भात परोसे जाने पर मचे बवाल के बीच पश्चिम बंगाल सरकार ने मेनू में बदलाव किया है। अब बच्चों को मिड डे मील में अंडा, चावल और सब्जी के अलावा मछली तथा चटनी भी परोसा जाएगा। महिला और बाल विकास विभाग की ओर से एक निर्देशिका जारी की गई है जिसमें बच्चों को मिड डे मील में परोसे जाने वाले भोजन का मीनू तय किया गया है। इस निर्देशिका की प्रति सभी स्कूलों, नगरपालिकाओं और जिलाधिकारियों के दफ्तर में भेजी गई है। पहले सप्ताह में बच्चों को दो दिन अंडा दिया जाता था लेकिन अब बच्चों को मछली भी खिलाई जाएगी। नए मेनू के अनुसार सोमवार को चावल, दाल, आलू की सब्जी और चटनी मिलेगें। मंगलवार को चावल दाल मछली या अंडे के साथ चटनी दी जाएगी। बुधवार को केवल चावल दाल और सब्जी परोसा जाएगा। गुरुवार को चावल, सब्जी तथा अंडा या मछली झोल में से कोई एक दिया जाएगा। शुक्रवार को चावल, दाल, आलू की सब्जी परोसा जाएगा। शनिवार को चावल दाल तथा आलू और सोयाबीन की सब्जी बच्चों को दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि हुगली के चुंचुडा में बालिका रानी मंदिर स्कूल के मिड डे मील में बच्चों को केवल चावल और नमक परोसा गया था। इसकी जानकारी मिलते ही हुगली से सांसद लॉकेट चटर्जी स्कूल में जा पहुंची थीं। उन्होंने राज्य सरकार पर इसे लेकर हमला बोला था जिसके बाद दूसरे दिन स्थानीय पार्षद ने अपने पैसे से अंडा और मसाला खरीद कर स्कूल में पहुंचाया था। उनका नाम गौरीशंकर मुखर्जी है जो स्कूल के परिचालन समिति के अध्यक्ष भी हैं। उसके बाद हुगली के जिलाधिकारी वाई रत्नाकर राव ने भी बच्चों के साथ बैठकर मिड डे मील खाया था और भोजन की गुणवत्ता को परखा था। अब राज्य सरकार ने मिड डे मील का मेनू बदल दिया है।

This post has already been read 8589 times!

Sharing this

Related posts