नई दिल्ली/मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन घरेलू शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ। गुरुवार को बॉम्बे स्टाक एक्सचेंज (बीएसई) का 31 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 37 हजार के नीचे बंद हुआ। दूसरी ओर नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी 10800 के नीचे बंद हुआ है जो फरवरी माह के बाद का इसका सबसे निचला स्तर है। सूचना प्रोद्योगिकी (आईटी) शेयरों शेयरों को छोड़कर आज बाजार में सभी सेक्टर में बिकवाली देखने को मिली। छोटे-मझोले शेयरों में भी जोरदार गिरावट हुई। बीएसई का मिड कैप सूचकांक 1.3 फीसदी और स्मॉल कैप सूचकांक 2.2 फीसदी टूटकर बंद हुआ है। तेल-गैस शेयरों को भी जोरदार झटका लगा है। बीएसई का ऑयल एंड गैस सूचकांक 2.6 फीसदी टूटकर बंद हुआ है। गुरुवार को निफ्टी का सार्वजनिक क्षेत्र (पीएसयू बैंक) सूचकांक 3.6 फीसदी और प्राइवेट बैंक सूचकांक 2.4 फीसदी टूटकर बंद हुआ है। बैंक निफ्टी 6 महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ है। बैंक निफ्टी में 2.4 फीसदी की भारी देखने को मिली है। हालांकि इस गिरावट के बीच भी आईटी शेयरों में खरीदारी देखने को मिली जिसके चलते निफ्टी का आईटी सूचकांक 0.23 फीसदी की बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुआ। आज निफ्टी के रियल्टी सूचकांक 6.7 फीसदी, मेटल सूचकांक में 3.6 फीसदी और ऑटो सूचकांक में 1.8 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 587.44 अंक यानी 1.6 फीसदी की गिरावट के साथ 36472.93 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 181 अंक यानी 1.67 फीसदी टूटकर 10737.75 के स्तर पर बंद हुआ है।
This post has already been read 8495 times!