अफगानिस्तान में आइएस से भारत को भी लड़ना चाहिए : ट्रंप

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अफगानिस्तान में आतंकी संगठन आइएस के साथ लड़ाई में भारत और रूस समेत तुर्की, इराक और पाकिस्तान को भी उतरना चाहिए। यह जानकारी गुरुवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली। ट्रंप ने कहा कि सात हजार मील दूरी से अमेरिका अफगानिस्तान में आतंकियों के खिलाफ अभियान चला रहा है, लेकिन बाकी देश बिल्कुल भी सहयोग नहीं दे रहे हैं। अफगानिस्तान में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर  ट्रंप ने कहा, भारत वहां मौजूद है, लेकिन वे नहीं लड़ रहे हैं, हम लड़ रहे हैं। पाकिस्तान भी ठीक दरवाजे पर है। वे लड़ तो रहे हैं, लेकिन वे बहुत ही कम कोशिशें कर रहे हैं। जहां कहीं भी इस्लामिक स्टेट की मौजूदगी है, इसलिए किसी ना किसी वक्त इन  देशों जैसे, रूस, तुर्की, इराक, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और भारत को उनसे लड़ना ही होगा। विदित हो कि अफगानिस्तान में भारत की भूमिका को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की रणनीति में यह बड़ा बदलाव है जो चौंकाने वाला है। ट्रंप ने अमेरिका की दक्षिण एशियाई रणनीति में भारत की भूमिका अफगानिस्तान में रचनात्मक और विकास कार्यों में तय की थी। अफगानिस्तान में भारत विकास कार्यों में लगातार अपना योगदान दे भी रहा है। भारत से ना तो आतंकवाद निरोधी अभियानों में हिस्सा लेने के लिए कभी कहा गया और ना ही भारत खुद सैन्य ऑपरेशनों में शामिल होना चाहता है।

This post has already been read 7575 times!

Sharing this

Related posts