देवघर। नगर थाना अंतर्गत बरमसिया निवासी अमित कुमार सिंह (26) को शुक्रवार रात गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। इस संबंध में अमित ने शनिवार को नगर थाना में मामला दर्ज कराया है। आवेदन में अमित ने बताया कि शुक्रवार देर रात वह अपनी बाइक से घर लौट रहा था। अम्बेडकर चौक के करीब एक गली में घात लगाए तीन युवकों ने उसकी बाइक को रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने बाइक की रफ्तार तेज कर दी तो युवकों ने गोली चला दी। गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में ही वह अपनी बाइक से सदर अस्पताल पहुंचा, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस जांच में तीनों युवकों की शिनाख्त निर्मल सिंह, आदर्श झा, बजरंगी राऊत के रूप में हुई है। तीनों आपराधिक प्रवृत्ति के बताए जाते हैं। हालांकि फिलहाल इनमें से किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
This post has already been read 11954 times!