हाथी के आतंक से पशुपालक व किसान भयभीत

मेदिनीनगर। मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के नदीपर गांव में हाथी ने झुबल यादव की दो गायों को पटक कर मार डाला। इसी दौरान धान के खेत रौंदने के क्रम में पटवन को लेकर लगाए गए मोटर व सेक्शन को भी हाथी ने क्षतिग्रस्त कर दिया। हाथी के इस आतंक से क्षेत्र के पशुपालक व किसानों में भय का माहौल है। इस मामले में किसान धनंजय कुमार ने बताया कि इसकी सूचना देने वन विभाग कार्यालय में गए मगर वहां कोई मौजूद नहीं था। राजद नेता पचू रजवार ने इसे लेकर दूरभाष पर वनकर्मियों से बात की। वनकर्मियों ने पीड़ित पशुपालक व किसान को आवेदन व फोटो दिए जाने पर मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है। विगत छह माह से हाथियों का शरणस्थल काशी शोत डैम व निकटवर्ती जंगल है।

This post has already been read 9335 times!

Sharing this

Related posts