10 वंचित परिवारों को मिलेंगे अंबेडकर आवास

मेदिनीनगर। उपायुक्त डॉ.शातनु कुमार अग्रहरि ने 10 वंचित परिवारों को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर योजना के तहत आवास देने का आदेश दिया है। इसके अलावा अन्य परिवारों को भी सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए भी प्रक्रिया चल रही है।उपायुक्त ने बताया कि वंचित परिवारों के लिए आवास निर्माण कार्य पूर्ण कराया जा रहा है। साथ ही उनकी पेयजल की समस्या का भी निदान होगा। उन्होंने कहा कि पंडवा मोड़ के मुसहर टोली में सोलर चालित निर्माणाधीन जलमीनार का काम भी शीघ्र पूर्ण होगा। जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों के माध्यम से उन्हें खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है। उनके बच्चों की पढ़ाई के लिए मुसहर टोली के स्कूल में सभी बच्चे-बच्चियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जायेगी, ताकि उनकी पढ़ाई नियमित हो सके। उन्होंने कहा कि सखी मंडल का गठन कर उन्हें स्वाबलंबी बनाया जायेगा। मुसहर परिवार ही नहीं बल्कि प्रत्येक जरूरतमंद लोगों को आवास से अच्छादित किया जा रहा है। साथ ही उन्हें अन्य योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।

This post has already been read 7884 times!

Sharing this

Related posts