कठपुतली के प्रदर्शन केे माध्यम से महात्मा गांधी के सिद्धांतों के बारे में बताया गया

रामगढ़ । स्थानीय श्रीकृष्ण विद्या मंदिर के छात्र को कठपुतली के प्रदर्शन केे माध्यम से महात्मा गांधी के सिद्धांतों के बारे में बताया गया। गुरुवार को स्कूल के सभागार में “मोहन से महात्मा” नामक कठपुतली नाटक का मंचन किया गया, जिसमें बच्चों को महात्मा गांधी के जीवन से जुड़ेे महत्वपूर्ण प्रसंगों को दिखाया गया। यह क्रिएटिव पपेट थियेटर (ट्रस्ट), वाराणसी की ओर से आयोजित एक प्रेरक एवं मनोरंजक कार्यक्रम था, जिसमें बच्चों को गांंधीजी के आदर्शों को अपने जीवन में उतारने के लिये प्रेरित किया गया। छात्र जीवन में सदा सत्य बोलने, परीक्षा में नकल नहींं करने, छुआछूत जैसी कुरीतियों से दूर रहने और स्वच्छ्ता अभियान से जुड़कर अपने आसपास की जगहों को स्वच्छ बनाने के लिये प्रेरित किया गया। इस कार्यक्रम में यह दर्शाया गया कि छात्र जीवन से लेकर मोहन ने विभिन्न बाधाओं को पार करते हुए अंत में कैसे खुद को महात्मा गांंधी के रूप में स्थापित किया। उन्होंने भारत से अंग्रेजों को बाहर निकालकर देश को आजादी दिलाई। इस कार्यक्रम में श्रमिक उच्च विद्यालय के सेवानिवृत्त प्राचार्य बलराम सिंह, डॉ. लियो सिंह, सेवानिवृत्त शिक्षक ए सिद्दीकी, विद्यालय के प्रसाशक एसपी सिन्हा एवम् प्राचार्य जॉर्ज माइकल निस के साथ शिक्षक व शिक्षिकाओं के मौजूद रहे।

गुरुवार को स्कूल के सभागार में “मोहन से महात्मा” नामक कठपुतली नाटक का मंचन किया गया, जिसमें बच्चों को महात्मा गांधी के जीवन से जुड़ेे महत्वपूर्ण प्रसंगों को दिखाया गया। यह क्रिएटिव पपेट थियेटर (ट्रस्ट), वाराणसी की ओर से आयोजित एक प्रेरक एवं मनोरंजक कार्यक्रम था, जिसमें बच्चों को गांंधीजी के आदर्शों को अपने जीवन में उतारने के लिये प्रेरित किया गया। छात्र जीवन में सदा सत्य बोलने, परीक्षा में नकल नहींं करने, छुआछूत जैसी कुरीतियों से दूर रहने और स्वच्छ्ता अभियान से जुड़कर अपने आसपास की जगहों को स्वच्छ बनाने के लिये प्रेरित किया गया। इस कार्यक्रम में यह दर्शाया गया कि छात्र जीवन से लेकर मोहन ने विभिन्न बाधाओं को पार करते हुए अंत में कैसे खुद को महात्मा गांंधी के रूप में स्थापित किया। उन्होंने भारत से अंग्रेजों को बाहर निकालकर देश को आजादी दिलाई। इस कार्यक्रम में श्रमिक उच्च विद्यालय के सेवानिवृत्त प्राचार्य बलराम सिंह, डॉ. लियो सिंह, सेवानिवृत्त शिक्षक ए सिद्दीकी, विद्यालय के प्रसाशक एसपी सिन्हा एवम् प्राचार्य जॉर्ज माइकल निस के साथ शिक्षक व शिक्षिकाओं के मौजूद रहे।

This post has already been read 7128 times!

Sharing this

Related posts