निक किर्जियोस ने जीता वॉशिंगटन ओपन का खिताब

वॉशिंगटनआस्ट्रेलिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी निक किर्जियोस ने वॉशिंगटन ओपन का खिताब जीत लिया है।  किर्जियोस ने सोमवार को खेले गए पुरूष एकल वर्ग के खिताबी मुकाबले में रूस के डेनियल मेडवेडेव को शिकस्त दी। किर्जियोस ने मेडवेडेव को 7-6 (8-6) 7-6 (7-4) से शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया है। इस मुकाबले में किर्जियोस ने कुल 18 ऐस लगाए और इस मैच में कभी भी ब्रेक प्वाइंट का सामना नहीं किया। जीत के बाद किर्जियोस ने कहा, “यह शायद मेरे जीवन का सबसे यादगार फाइनल है। मैंने कोर्ट पर अपना सब कुछ झोंक दिया। मैं काफी आगे बढ़ा हूं। यह पूरा सप्ताह शानदार रहा है। यह सप्ताह मैं कभी नहीं भूल सकता।” उन्होंने कहा कि बीते छह महीनों में मैं जितना आगे आया हूं वो शानदार है। मैं एक बेहतर इंसान और खिलाड़ी बनने के लिए मेहनत कर रहा हूं।

This post has already been read 8007 times!

Sharing this

Related posts