सैनी ने किया आईसीसी आचार संहिता का उल्लंघन, खाते में जुड़ा एक डिमेरिट अंक

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को वेस्टइंडीज के साथ फ्लोरिडा में खेले गए पहले टी-20 मैच के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया है। जिसके बाद उनके खाते में एक डिमेरिट अंक जोड़ दिया गया है। सैनी को आईसीसी की आचार संहिता स्तर एक के अनुच्छेद 2.5 का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया है। यह भाषा के ऐसे इस्तेमाल या इशारे को प्रतिबंधित करती है जिससे अंतरराष्ट्रीय मैच में आउट हुए बल्लेबाज को आक्रामक प्रतिक्रिया के लिए उकसाने की कोशिश की जाती है। यह घटना वेस्टइंडीज की पारी के चौथे ओवर में घटी। जब सैनी ने निकोलस पूरन को आउट करने  के बाद आक्रामक प्रतिक्रिया की। वहीं इस मामले में सैनी ने अपना दोष मानते हुए मैच रैफरी जेफ क्रो लगाए जुर्माने (एक डिमेरिट अंक) को स्वीकार कर लिया है। अब इस मामले में आधिकारिक सुनवाई की आवश्यकता नहीं है।

This post has already been read 16249 times!

Sharing this

Related posts