निर्णय और नेतृत्व विहीन कांग्रेस की अगुवाई कर रहे थे ओवैसी: गिरिराज सिंह

यूपीए के कार्यकाल में दुग्ध उत्पादन था अलाभकारी व्यवसाय, अब तेजी से बढ़ रहा है ग्रोथ रेट 
सोशल मीडिया पर उठी एंटी कन्वर्जन बिल लाने की मांग 

बेगूसराय। बेगूसराय के सांसद और केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने यूपीए की सरकार पर पशुपालक हित में बेहतर काम नहीं करने का आरोप लगाने के साथ-साथ कांग्रेस पर मुस्लिम विरोधी होने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस निर्णय, नेतृत्व और दिशा विहीन हो गई है तभी तो तलाक बिल पर चर्चा के दौरान सदन में उसका नेतृत्व ओवैसी कर रहे थे।

एआईएमआईएम सांसद असुदुद्दीन ओवैसी द्वारा तलाक बिल का विरोध करने तथा विवादास्पद बयान देने के बाद शुक्रवार को गिरिराज सिंह ने कहा कि तीन तलाक बिल लोकसभा से पास हो गया। ओवैसी जी निर्णय और नेतृत्व विहीन कांग्रेस की अगुवाई कर रहे थे। दिशा विहीन कांग्रेस वाकआउट करने को उठ गई, लेकिन ओवैसी जी के कहने पर डिवीजन में भाग लिया जबकि सोनिया जी सदन में मौजूद थीं । आज कांग्रेस का मुस्लिम महिला विरोधी चेहरा भी बेनकाब हो गया। अपने मंत्रालय की चर्चा करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में दुग्ध उत्पादन में ऐतिहासिक बढ़ोतरी हुई है। जिस यूपीए सरकार के कार्यकाल में दुग्ध उत्पादन को एक अलाभकारी व्यवसाय के रूप में देखा जाता था। वह दुग्ध उत्पादन एक लाभकारी व्यवसाय के रूप में अब माना जाने लगा है। 2004 से 2014 तक का औसत ग्रोथ रेट 4.5 था जबकि 2014 से 2019 में 6.4 हो गया है। यूपीए सरकार के दस साल में 45.2 मिलियन टर्न बढ़ोतरी हुई थी। वहीं, एनडीए के पांच साल में ही 50.1 मिलियन टन बढ़ोतरी हो गई है। इधर तलाक बिल पास हो जाने के बाद हिंदू बहन, बेटियों के लिए एंटी कन्वर्जन बिल लाने की मांग तेज हो गई है। लोग सोशल मीडिया के माध्यम से लोग इस मांग को जोर-शोर से उठाने लगे हैं। अंशिका ने यह मामला उठाते हुए कहा है कि बुर्के वालियों को तो कानून मिल गया अब अपनी हिंदू बेटियों के लिये एंटी कन्वर्जन बिल लाइये, लवजिहाद और ईसाइयों के आतंक से बचाइये।

This post has already been read 15129 times!

Sharing this

Related posts