अधिकार के दुरुपयोग को लेकर सख्त हुआ हाईकोर्ट, एसडीओ पर कार्रवाई का आदेश

मामला गढ़पुरा प्रखंड के मौजी में गैस गोदाम निर्माण रोकने का  

बेगूसराय। राशन कार्ड बांटने और रद्द करने में कोताही बरतने  को लेकर खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की  कार्रवाई   की जद में आये बखरी एसडीओ पर अब कोर्ट की गाज गिरी है। पटना हाइकोर्ट ने एक मामले की सुनवाई के दौरान एसडीओ पर अधिकार का दुरुपयोग करने को लेकर डीएम को आदेश दिया है कि गैस गोदाम के निर्माण में लगे आरोप की जांच कर विभागीय स्तर कार्रवाई की जाय। बताया जा रहा है कि गढ़पुरा प्रखंड के मौजी थान सिंह निवासी माधुरी कुमारी ने बखरी एसडीओ सहित डीएम, एसपी, एसएचओ बखरी, सुपरिटेंडेंट बिहार स्टेट बोर्ड ऑफ रिलिजिअस पटना के विरुद्ध पटना हाई कोर्ट में मामला दर्ज कराया था। जिस पर सुनवाई के बाद जस्टिस राजीव रंजन प्रसाद ने आदेश जारी कर कहा है कि आवेदिका द्वारा दिये गये साक्ष्य, आवेदनों तथा विभिन्न विभागीय पत्रों से पता चलता है कि आवेदिका  जिस जगह पर गैस गोदाम का निर्माण कर रही थी  , वह उचित है। लेकिन एसडीओ ने  करीब एक वर्ष से निर्माण को अवैध बता कर रोक दिया है जबकि गढ़पुरा के सीओ ने जांचोपरांत इसके निर्माण को सही ठहराया है। एसडीओ ने  जानबूझकर परेशान किये जाने से आजिज हो कर हाई कोर्ट की  शरण में गई माधुरी कुमारी के पक्ष में गैस गोदाम के निर्माण का फैसला देते हुए जस्टिस राजीव रंजन प्रसाद ने आदेश में कहा है कि विभागीय स्तर से कोर्ट में किसी भी प्रकार का स्टे या डेट एक्सटेंशन का आवेदन नहीं दिया गया। इसलिए बेगूसराय के डीएम को आदेश दिया जाता है कि बखरी एसडीओ के अधिकार के दुरुपयोग करने, मनमानी  कार्य शैली तथा निचले पदाधिकारी पर दबाव डाल काम करवाने की  जांच कर विभागीय स्तर पर कार्रवाई करें। हाईकोर्ट के इस आदेश बाद बखरी एसडीओ की परेशानी बढ़ती जा रही है। दो दिन पहले ही प्रदेश में राशन कार्ड बांटने और रद्द करने में कोताही बरतने को लेकर खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव पंकज कुमार ने सभी डीएम को पत्र प्रेषित कर राशन कार्ड बांटने और रद्द करने में 40 एसडीओ के खिलाफ प्रपत्र क गठित कर जवाब मांगा है और जवाब संतोषजनक नहीं दिए जाने पर इनकी  वेतन वृद्घि पर रोक, प्रमोशन रोकने और निलंबन तक की कार्रवाई का आदेश दिया है। इन  40 लोगों में  बखरी के  एसडीओ का भी नाम है। विगत सप्ताह आयोजित आपूर्ति विभाग की बैठक में भी डीएम ने कार्य में कोताही को लेकर नाराजगी जताई थी।

This post has already been read 12564 times!

Sharing this

Related posts