पाकुड़, । झारखंड के पाकुड़ जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र के डुमरीटोला में 12 जुलाई को ग्रामीणों ने क्रशर प्लांट पर चोरी करते हुए पकड़े जाने पर कानून अपने हाथ में लेकर चोरों के साथ मारपीट करने वाले चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें दुबराज हांसदा, सोमिल हांसदा (डूंगरी टोला), संतोष दास (इलामी) और सुरेश तूरी (कालिदास पुर) शामिल है। पुलिस ने भादवि की धारा 341/323/325/307/34 के तहत मामला दर्ज कर चारों अभियुक्तों को रविवार को जेल भेज दिया है।यह जानकारी रविवार को प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि अपराधियों को सजा देना कानून का काम है। कोई व्यक्ति, या व्यक्ति विशेष अथवा झुंड का काम नहीं है। उन्हें पुलिस को सूचित करना चाहिए था। ऐसा नहीं कर उक्त चारों लोगों ने अभियुक्त की पिटाई की। चोरी के अभियुक्तों से उनकी पहचान कराई गई थी। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की घटना पर कानून को अपने हाथ में ना ले। पुलिस को सूचित करें पुलिस उचित कार्रवाई करेगी।
उल्लेखनीय है कि सूचना के फलस्वरूप एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह व थाना प्रभारी ब्रजमोहन राम सदल बल घटनास्थल पर पहुचकर त्वरित कार्यवाही की थी और चोरी में शामिल डब्लू शेख, खाबरि शेख को धारा 379/ 411 के तहत गिरफ्तार न्यायालय में पेश किया गया था। न्यायालय के आदेश पर पुलिस की देख रेख में जख्मी दोनों चोरों, डब्लू शेख एवम खाबिर आलम को सदर अस्पताल पाकुड़ में इलाज कराया जा रहा है।
This post has already been read 8276 times!