पाकुड़। पाकुड़ पुलिस ने शनिवार को नगर थाना क्षेत्र के मालपहाड़ी रोड स्थित टाटा मोटर्स के शो रूम के पीछे छापेमारी कर ब्राउन शुगर बेचते दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
इसकी जानकारी एसपी राजीव रंजन सिंह ने संवाददाता सम्मेलन कर दी। उन्होंने बताया कि पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी रामचंद्र सिंह के नेतृत्व में एसआइटी गठित कर कार्रवाई की गई। टीम ने मौके से ब्राउन शुगर की छोटी-छोटी दर्जनों पुड़िया के साथ अमन अंसारी तथा कासिम मियां को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेजा गया।
इसके अलावा पाकुड़ पुलिस ने गत गुरुवार को स्थानीय एलआईसी ऑफिस के पास से चोरी गई बाइक शनिवार को बरामद करने के साथ ही चोरी में संलिप्त नगर थाना क्षेत्र के आदित्य मिश्रा व विशाल कुमार घोष को भी जेल भेज दिया है।
This post has already been read 8424 times!