नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में वित्त वर्ष 2019-20 का बजट पेश करते हुए शुक्रवार को कई बड़ी घोषणाएं की। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला आम बजट पेश करते हुए सीतारमण ने कहा कि ‘हर घर जल, हर घर नल’ के तहत साल 2024 तक हर घर में नल से जल की आपूर्ति बहाल की जाएगी। बजट भाषण की शुरुआत करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमारा उद्देश्य मजबूत देश के लिए मजबूत नागरिक है। पिछले पांच साल में हमने जो मेगा प्रोजेक्ट्स शुरू किए थे, उन्हें आगे बढ़ाने का वक्त अब आ गया है। इस दौरान उन्होंने चाणक्य नीति का एक वाक्य सूक्ति पढ़ते हुए अपने इरादे बताए। वित्त मंत्री ने कहा कि ‘दृढ़ संकल्प हो तो उद्देश्य पूरा होता है।’ इसके अलावा उन्होंने उर्दू का एक शेर भी पढ़ा, ‘यकीन हो तो कोई रास्ता निकलता है, हवा की ओट लेकर भी चराग जलता है।’ बजट पेश करते हुए सीतारमण ने कहा कि ‘वन नेशन वन ग्रिड’ बनेगी। साथ ही पानी और गैस के लिए राष्ट्रीय ग्रिड बनेगा। वित्त मंत्री ने बजट भाषण में कहा कि सभी राज्यों को अब ग्रिड से बिजली मिलेगी। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य साल 2024 तक ‘हर घर नल और हर घर जल’ को पूरा करना है।
This post has already been read 7778 times!