नई दिल्ली। मौजूदा स्तर पर सटोरियों के मुनाफा वसूली के चलते शुक्रवार को वायदा बाजार में चांदी का भाव 45 रुपये टूटकर 37,030 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। एमसीएक्स पर जुलाई डिलीवरी के लिए चांदी वायदा भाव 45 रुपये अथवा 0.12 प्रतिशत घटकर 37,030 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। इसके लिए 45 लॉट का कारोबार हुआ। इसी तरह सितंबर अनुबंध सौदों के लिए 19,862 लॉट के कारोबार में चांदी वायदा भाव 112 रुपये अथवा 0.3 प्रतिशत गिरकर 37,665 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी भाव 0.43 प्रतिशत टूटकर 15.27 डॉलर प्रति औंस रहा।
This post has already been read 7556 times!