पाकुड़। प्रशिक्षण कराए जाने की मांग को लेकर नवचयनित होमगार्डों ने शुक्रवार को स्थानीय सिदो कान्हू मुरमू पार्क के पास एक दिवसीय धरना दिया। धरना के दौरान हाथों में तख्तियां लिए महिला व पुरुष होमगार्डों ने अविलंब प्रशिक्षण कराने की मांग को लेकर नारेबाजी भी की। धरना दे रहे नवचयनित होमगार्ड प्रशांत मंडल, प्रलय कुमार कर, मिनोती मंडल, लीना टुडू, नमिता मुरमू, भुलू कुमार दास आदि ने बताया कि हम शहरी व ग्रामीण अभ्यर्थियों की शारीरिक व तकनीकी दक्षता परीक्षा के बाद नवंबर 2018 में चयनित की सूची भी प्रकाशित की गई। उन्होंने बताया कि मेडिकल जांच करवाने के बाद 22 फरवरी 19 को जिला समादेष्टा कार्यालय से नवचयनित 336 होमगार्डों को पूरी वर्दी भी दे दी गई। इसके बावजूद आज तक होमगार्डों को प्रशिक्षण के लिए नहीं भेजा जा रहा है।
This post has already been read 9231 times!