नई दिल्ली। हॉलीवुड एक्शन स्टार सिलवेस्टर स्टेलॉन की ‘रैम्बो’ फ्रेंचाइज की पांचवीं व अंतिम फिल्म ‘रैम्बो : लास्ट ब्लड’ भारत में 20 सिंतबर को रिलीज होगी। एक बयान में कहा गया कि भारत में फिल्म को पीवीआर पिक्चर्स और एमवीपी एंटरटेनमेंट द्वारा रिलीज किया जाएगा। फिल्म में स्टेलॉन (72) एक बार फिर जॉन रैम्बो की अपनी भूमिका में नजर आएंगे, जिसमें वह अपने दोस्त की अगवा हुई बेटी को बचाने के लिए मेक्सिको की यात्रा करेंगे। अभिनेता ने सबसे पहले ‘फस्र्ट ब्लड’ (1982) में जॉन रैम्बो की भूमिका निभाई थी।‘रैम्बो : लास्ट ब्लड’ में एड्रियाना बर्राजा, ऑस्कर जेनाडा, पाज वेगा, जोआाकिन कोसिओ जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।
This post has already been read 6108 times!