मेदिनीनगर। योध सिंह नामधारी महिला महाविद्यालय में सोमवार को नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना की एडवाइजरी कमिटी की बैठक कुलपति प्रोफेसर सत्येंद्र नारायण सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मौजूद राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय निदेशक विनय कुमार ने इस बात पर जोर दिया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों और प्रोग्राम ऑफिसरों के लिए एनएनएस डायरी रखना आवश्यक है, जिसमें वह अपने क्रियाकलापों को अंकित करते रहेंगे l नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय युवा संसद में भाग लेकर प्रमाणपत्र प्राप्त करने वाले बीएस कॉलेज लातेहार के छात्र शोएब अहमद को बैठक में सम्मानित किया गया l सभी महाविद्यालयों को निर्देश दिया गया कि एनएसएस फंड के तहत जो भी राशि पहले निर्गत की गई है उसका उपयोगिता प्रमाणपत्र यथाशीघ्र विश्वविद्यालय में जमा करें जिससे आगे के कार्यक्रमों के लिए राशि निर्गत की जा सके। साथ ही सभी एनएसएस युनिट को वृक्षारोपण, रक्तदान शिविर आदि के आयोजन के लिए लक्ष्य निर्धारित करने का भी निर्णय लिया गयाl बैठक में वर्ष 2019-20 के लिए प्रति यूनिट रू 45000 की दर से 18 लाख रुपए का बजट पास किया गयाl जिन महाविद्यालयों में नए एनएसएस यूनिट की आवश्यकता है, वहां एनएसएस की यूनिट स्थापित करने का भी निर्णय लिया गया। जिसमें मुख्य रूप से डिग्री कॉलेज मनिका एवं सभी बीएड कॉलेज में एनएसएस की यूनिट स्थापित करने का निर्णय हुआ। बैठक में सभी महाविद्यालयों को दिया निर्देश दिया गया कि अपने अपने महाविद्यालय में एनएसएस के लिए एक अलग से बचत बैंक खाता खोला जाए जिस का संचालन प्राचार्य एवं एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी के द्वारा किया जाएगा इसी प्रकार विश्वविद्यालय स्तर पर एनएसएस खाते का संचालन कुलसचिव अथवा वित्त पदाधिकारी एवं एनएसएस कोऑर्डिनेटर के द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगाl बैठक मैं कुलसचिव डॉ.राकेश कुमार, एनएसएस को-ऑर्डिनेटर डॉ.विजय कुमार प्रसाद, नेहरू युवा केंद्र के डीवाईसी पवन कुमार आदि मौजूद थेl
This post has already been read 7220 times!