चाईबासा। मुफस्सिल थाना अंतर्गत बरकुंडिया गांव में बीती रात जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान हाथियों ने मांगू कूदादा को पटककर मार डाला।
सूचना पर गांव पहुंचे विधायक चाईबासा दीपक बिरुवा ने पीड़ित परिवार सांत्वना देते हुए दस हजार रुपये प्रदान किए। पुलिस ने शव को सदर अस्पताल पहुंचाया है। विधायक के साथ रेंजर और डीएफओ भी मौजूद रहे। विधायक ने कहा है कि वन विभाग नियमानुसार पीड़ित परिवार को सरकारी मदद जल्द उपलब्ध कराए।
This post has already been read 9508 times!