कार्यालय एवं महत्वपूर्ण स्थलों पर मुफ्त वाई-फाई सुविधा शीघ्रः उपायुक्त

जामताड़ा : जामताड़ा जिले के कार्यालय एवं महत्वपूर्ण स्थल जल्द ही फ्री वाई-फाई की सुविधा से सुसज्जित होंगे। जिले के उपायुक्त डॉ. जटाशंकर चौधरी ने भारत नेट परियोजना से संबंधित बैठक में इसकी जानकारी दी। उपायुक्त ने बताया कि भारत नेट परियोजना के माध्यम से जिले के सभी प्रखंडों एवम पंचायतों को संचार माध्यम से जोड़ा जाएगा। इस तरह जिला द्वारा एक साथ सभी प्रखंड एवं पंचायत कार्यालय के कर्मियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस कर सूचनाओं का आदान-प्रदान आसानी से त्वरित गति से की जा सकेगी। बैठक में सूचना एवं प्रौद्योगिकी-ई गवर्नेन्स विभाग के निदेशक उमेश प्रसाद साह द्वारा जानकारी दी गई कि अगले सफ्ताह से भारत नेट परियोजना के तहत सभी प्रखंडों में ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाने का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। प्रखंड के सभी थानों में ऑप्टिकल फाइबर केबल को सेटअप किया जाएगा। भारत नेट परियोजना के तहत प्रखंड स्तर पर कार्य पूर्ण होने के उपरांत इसे पंचायत स्तर पर प्रारंभ किया जाएगा। इस तरह सभी प्रखंड एवं पंचायत, जिला से संचार के माध्यम से जुड़ जाएंगे। इसके अलावा समाहरणालय परिसर, अनुमंडल परिसर, विभिन्न चौक-चौराहों, बस स्टैंड एवं अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर वाई-फाई सुविधा दी जाएगी। इन स्थानों पर ऑप्टिकल फाइबर केबल का कार्य सम्पन्न हो जाने के उपरांत इन जगहों पर फ्री वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस अवसर पर निदेशक सूचना एवं प्रौद्योगिकी-ई गवर्नेन्स विभाग के  अवर सचिव विकास कुमार, परियोजना प्रबंधक, तकनीकी विशेषज्ञ ई.डी.एम.बिरजू राम, डी. पी.ओ.यू. आई.डी. राजीव कुमार आदि उपस्थित थे।

This post has already been read 8326 times!

Sharing this

Related posts