रांची : डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में सीबीआई के विशेष न्यायाधीश प्रदीप कुमार की अदालत में मामले से जुड़े बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा समेत कई आरोपी कोर्ट में उपस्थित हुए. न्यायालय ने पिछले दिनों मामले से जुड़े सभी अभियुक्तों को कोर्ट में सशरीर उपस्थित होने का आदेश जारी किया था. जिसके आलोक में बीते 16 मई को 92 अभियुक्त कोर्ट में उपस्थित हुए थे. बाकी आरोपियों को आज कोर्ट में पेश होना था, लेकिन लालू प्रसाद यादव समेत 3 अभियुक्त मेडिकल बैकग्राउंड में रहने की वजह से कोर्ट में उपस्थित नहीं हो सके. उनके अधिवक्ता द्वारा मेडिकल रिपोर्ट न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है. वहीं सीबीआई के द्वारा गवाहों की गवाही बंद करने के लिए एक याचिका दायर की गई थी जिस पर न्यायालय ने सहमति देते हुए गवाही बंद कर दिया है. मामले में 27 मई को तिरुपुरी मोहन प्रसाद का बयान दर्ज किया जाएगा.
This post has already been read 5482 times!