सडक दुर्घटना में एक की मौत


चाईबासा। चक्रधरपुर से जाने वाली गोइलकेरा मार्ग पर शनिवार को भीषण सड़क दुर्घटना में एक सवारी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें  एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक दर्जन यात्री घायल हो गये। सभी घायलों को पहले सारायकेला सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल चार यात्रियों को एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायलों का इलाज किया जा हा है। घायलों में महिलाओं और बच्चों की संख्या ज्यादा है। बताया जाता है कि सभी यात्री मैक्सी गाड़ी पर सवार होकर सरायकेला हाट जा रहे थे। इसी दौरान गोइलकेरा ग्रिड के समीप चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और यह घटना घट गयी। बताया जाता है कि यात्री गाड़ी में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे। घायलों में से पांच की हालत गंभीर बतायी जा रही है। समाचार लिखे जाने तक मृत व्यक्ति की पहचान नहीं हो पायी है।

This post has already been read 10957 times!

Sharing this

Related posts