योगी आदित्यनाथ ‘फानी’ से प्रभावितों की मदद के लिए देंगे 10 करोड़ रुपये

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चक्रवात ‘फानी’ से प्रभावित ओडिशा के परिवारों की मदद के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से 10 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है। 
शुक्रवार को आए चक्रवाती तूफान ‘फानी’ के चलते 193 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली थी। चक्रवात का कहर ओडिशा में देखने को मिला है और मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हो गयी है। करीब 11.5 लाख लोगों को सुरक्षित बचाया गया। राज्य के लगभग 10 हजार गांवों और 52 शहरी क्षेत्रों में युद्धस्तर पर राहत एवं पुनर्वास कार्य प्रारम्भ कर दिया गया, फिर भी इस तूफान से करीब एक करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं। वैज्ञानिकों के मुताबिक यह चक्रवात ग्रीष्म कालीन चक्रवातों में ‘दुर्लभ से दुर्लभतम’ श्रेणी का है और बीते 43 सालों में पहली बार ओडिशा पहुंचने वाला पहला और बीते 150 सालों में आये तीन सबसे ताकतवर तूफानों में से एक है।
इसलिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चक्रवात ‘फानी’ से प्रभावित ओडिशा के परिवारों की मदद के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से 10 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है। 

This post has already been read 6855 times!

Sharing this

Related posts