फ्रांस की इस साल अक्टूबर में गोवा में निवेश संगोष्ठी की योजना

पणजी। फ्रांस की सरकार गोवा राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में निवेश करने को लेकर अपने यहां की कंपनियों को प्रोत्साहित करने के लिये इस साल अक्टूबर में एक निवेश संगोष्ठी आयोजित करने की योजना बना रही है। मुंबई में फ्रांस की महावाणिज्यदूत सोनिया बारब्री ने शुक्रवार को यहां कहा कि इस संबंध में जल्दी ही एक प्रस्ताव गोवा सरकार को सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि इस तरह की पहली संगोष्ठी पिछले साल नागपुर में आयोजित हुई थी जिसमें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी भाग लिया था। उन्होंने कहा, ‘‘उस संगोष्ठी में फ्रांस और भारत की कंपनियों के बीच कई समझौतों और आशय पत्रों पर हस्ताक्षर किये गये थे। हम अब गोवा में फ्रांस से निवेश लाने की कोशिश करेंगे।’’ बारब्री ने कहा कि फ्रैंको गोवा इंवेस्टमेंट कांक्लेव में हरित समुद्री क्षेत्र, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा, चिकित्सकीय उपकरण तथा कूड़ा प्रबंधन में निवेश के अवसर खोजे जाएंगे। उन्होंने कहा, ‘‘फ्रांस में हमारे पास कुछ कंपनियां हैं जिनके पास पर्यावरण को नुकसान पहुंचाये बिना टिकाउ समुद्री क्षेत्र विकसित करने की क्षमता है।’’ बारब्री यहां भारत और फ्रांस के नौसैनिक अभ्यास वरुण को देखने के लिये आयी हुई थीं। उन्होंने बृहस्पतिवार को गोवा के मुख्य सचिव परिमल राय से मुलाकात की और गोवा में फ्रांस के निवेश हितों पर चर्चा की।

This post has already been read 6156 times!

Sharing this

Related posts