मुंबई । हालीवुड की फिल्म एवेंजर्स सीरिज की अंतिम फिल्म के रुप में रिलीज हुई एवेंजर्स एंडगेम ने भारतीय सिनेमाघरों में धूम मचाते हुए अपनी सफलता का दौर कायम रखा है। रिलीज के पहले सप्ताह के छठें दिन बुद्धवार को फिल्म ने 28 करोड़ का कारोबार किया। इसे मिलाकर अब तक ये फिल्म 244 करोड़ का कारोबार कर चुकी है और अभी इस सप्ताह में एक दिन का कारोबार बाकी है। गुरुवार को लेकर फिल्मी कारोबार के जानकारों का मानना है कि अंतिम दिन भी ये फिल्म लगभग इतना ही कारोबार करेगी और पहले सप्ताह में फिल्म का कारोबार 265 करोड़़ तक पंहुच सकता है। पहले सप्ताह में फिल्म के कारोबार को देखकर दूसरे वीकंड तक फिल्म का तीन सौ करोड़ के क्लब में जाने का रास्ता भी साफ नजर आ रहा है। जानकारों का अनुमान है कि भारत में सभी भाषाओं में रिलीज इस फिल्म के सभी वर्शनों की कुल कमाई का आंकड़ा चार सौ करोड़ पार करेगा। दूसरी ओर, विश्व भर में इस फिल्म की कमाई के आंकड़े भी कम हैरान करने वाले नहीं हैं। एक वेबसाइट के मुताबिक, इस फिल्म ने अब तक दुनिया भर के सिनेमाघरों में बीस हजार करोड़ का कारोबार किया है। पहले ही दिन इस फिल्म का विश्वस्तरीय कलेक्शन आठ हजार करोड़ से ज्यादा का आंका गया था।
This post has already been read 7643 times!