बोत्सवाना में मिला दुनिया का सबसे बड़ा हीरा

गैबोरोन। बोत्सवाना से दुनिया का सबसे बड़ा हीरा मिला है। यह हीरा 1758 कैरेट का है, जिसका वजन 352 ग्राम है। एक माइनिंग कंपनी ने यह जानकारी दी। कनेडाई कंपनी कैरोवी डायमंड माइन नामक कंपनी को यह हीरा मिला है। यह हीरा गहरे रंग का है, जो दक्षिण-अफ्रीका में मिलने वाला अब तक का सबसे बड़ा हीरा है। जापान की कंपनी ल्यूकारा डायमंड्स के अनुसार यह डायमंड टेनिस बॉल के आकार का है। इसे कटिंग और पॉलिशिंग के बाद नीलामी के लिए रखा जाएगा। ल्यूकारा की सीईओ ईरा थॉमस ने बताया कि अच्छी गुणवत्ता के हीरों की खोज के लिए एक्सआरटी डायमंड रिकवरी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। नया एक्सआरटी प्लांट लगाए जाने के बाद से 300 कैरेट से अधिक के 12 हीरे मिल चुके हैं। इनमें से दो हीरों का वजन 1000 कैरेट से अधिक है। ल्यूकारा कारोव बोत्सवाना खदान का 100 प्रतिशत मालिक है और बड़े असाधारण गुणवत्ता के स्वतंत्र हीरे का दूसरा प्रमुख उत्पादक है।

This post has already been read 10529 times!

Sharing this

Related posts