धनबाद । धनबाद लोकसभा सीट के लिए शनिवार को जिले के भूली नगर स्थित बुधनी हटिया के समीप भाजपा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन धनबाद लोकसभा उम्मीदवार पीएन सिंह ने किया ।
इस अवसर पर पीएन सिंह ने कहा कि अब देशद्रोह, जातिवाद का जहर उगलने वालों को जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। देश को तोड़ने वालों को जरा भी समर्थन नहीं देगी। उन्होंने कहा कि देश की जनता एनडीए को 400 से अधिक सीट देगी।
कार्यक्रम में धनबाद के विधायक राज सिन्हा, जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह , मनोज गुप्ता और ओम प्रकाश झा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
This post has already been read 5917 times!