हाइवा की चपेट में आने से बच्चे की मौत

दुमका । जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र के दुमका-भागलपुर मुख्य पथ पर नोनीहाट चौक के समीप हाइवा की चपेट में आने से पांच वर्षीय बालक की मौत मौके पर ही हो गई। घटना गुरुवार की है। 
बताया जाता है कि पड़राबांध गांव स्थित बजरंगबली मंदिर के समीप लक्ष्मी साह के पांच वर्षीय पुत्र सागर कुमार अपने घर से सड़क पार कर रहा था। इसी बीच हंसडीहा की ओर से दुमका की ओर जा रही ट्रक ने बच्चे को कुचल दिया। घटना के बाद ट्रक चालक फरार होने में कामयाब रहा। आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया। 
घटना की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी मनोज कुमार राय दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। माहौल बिगड़ता देख रामगढ़ थाना प्रभारी राजीव रंजन एवं सरैयाहाट थाना प्रभारी अमित लकड़ा भी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जहां आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर दो घंटे बाद जाम हटवाया जा सका।

This post has already been read 8390 times!

Sharing this

Related posts