वाट्सअप पर भी हो सकेगा डिजिटल पेमेंट, पे-गेटवे की लॉन्चिंग जल्द

नई दिल्ली। आम लोगों की सूचना को एक-दूसरे के पास क्षणभर में पहुंचाने वाली ऐप वाट्सअप पर अब डिजिटल पेमेंट भी किया जा सकेगा। फेसबुक इसके लिए डिजिटल मॉड‌्यूल तैयार कर रहा है। फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी(सीईओ) मार्क जुकरबर्ग ने यह ऐलान किया है। 
जुकरबर्ग ने कहा है कि भारत में पेमेंट गेटवे ‘वाट्सअप पे’ लॉन्च किया जाएगा। जुकरबर्ग ने कहा कि कंपनी वैश्विक बाजार के लिए डिजिटल पेमेंट पर काम है। दिक्कत यह थी कि भारत सरकार ने डेटा के स्टोरेज को भारत में ही रखने की मांग की है। इसलिए अब इस पर नए सिरे से काम किया जा रहा है। इसमें कोशिश की जा रही है कि वाट्सअप में जैसे चैट की गोपनीयता बरकरार रहती है, वैसे ही पेमेंट में भी हो। फिलहाल जुकरबर्ग ने लॉन्चिंग की डेडलाइन बताने से इनकार कर दिया है। 
भारत, इंडोनेशिया और फिलीपींस में पिछले साल की तुलना में फेसबुक दैनिक सक्रिय उपयोगकर्ता 1.56 बिलियन तक पहुंच गए हैं। यह गत वर्ष की तुलना में आठ प्रतिशत अधिक है। यही वजह है कि अब जुकरबर्ग इस प्लेटफार्म को दूसरे बिजनेस से जोड़कर ज्यादा मुनाफा हासिल करना चाहते हैं। 

This post has already been read 8018 times!

Sharing this

Related posts