वरूण धवन के साथ ‘कुली नंबर 1’ के रीमेक में नजर आएंगी सारा अली खान

मुंबई। अभिनेत्री सारा अली खान ‘कुली नंबर वन’ फिल्म के रीमेक में नजर आएंगी। निर्माताओं ने बुधवार को इसकी घोषणा की। वर्ष 2018 में ‘केदारनाथ’ फिल्म से अपना कैरियर शुरू करने वाली अभिनेत्रीसाराके बारे में अटकलें थीं कि वह हिट कॉमेडी के नये संस्करण में वरूण धवन के साथ मुख्य अभिनेत्री की भूमिका में होंगी। असली ‘कुली नंबर वन’ फिल्म में गोविन्दा और करिश्मा कपूर मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म का निर्देशन वरूण के पिता फिल्म निर्माता डेविड धवन ने किया था। नये फिल्म का निर्देशन भी डेविड करेंगे जबकि वाशु भगनानी इसका निर्माण करेंगे। 1995 में आयी फिल्म ‘कुली नंबर वन’ का निर्देशन भी वाशु भगनानी ने किया था। निर्माताओं ने एक बयान जारी कर कहा है, ‘‘यह अधिकारिक है… 25 साल के बाद डेविड धवन और वाशु भगनानी अपनी कॉमेडी फिल्म ‘कुली नंबर वन’के रीमेक के लिए साथ आ रहे हैं। वरूण धवन और सारा अली खान अभिनीत इस फिल्म की शूटिंग इस साल अगस्त में शुरू होगी।’’  ‘जुड़वां 2’ के बाद डेविड और वरूण की यह दूसरी फिल्म होगी। वरूण की हाल में प्रदर्शित फिल्म ‘कलंक’ है जबकि सारा की आखिरी प्रदर्शित फिल्म ‘सिम्बा’है।

This post has already been read 6875 times!

Sharing this

Related posts