अमेरिका की ईरान को होर्मुज जलडमरू बंद किए जाने के ख़िलाफ चेतावनी

वाशिंगटन। अमेरिका ने ईरान को सचेत किया है कि खाड़ी क्षेत्र में होर्मुज जलडमरू का मार्ग बंद किया गया तो वह इसके परिणाम झेलने को तैयार रहे। अमेरिका ने यह चेतावनी भारत और चीन सहित आठ देशों को ईरान से कच्चे तेल की आपूर्ति में दी गई छूट समाप्त किए जाने के संदर्भ में दी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के हवाले से दो बड़े अधिकारियों ने सोमवार को संवाददाताओं को बताया कि ईरान से तेल खरीदने की अमेरिकी छूट खत्म होने के बाद संबद्ध देश चाहें तो सऊदी अरब अथवा संयुक्त अरब अमीरात से तेल की जरूरतें पूरी कर सकते हैं। विदित हो किअमेरिका ने सोमवार की सुबह भारत, चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, तुर्की, इटली, ताइवान और ग्रीस को ईरान से कच्चे तेल खरीदने की दो मई तक की छूट दी थी। अधिकारियों ने यह भी कहा है कि सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात ने तेल की अतिरिक्त आपूर्ति किए जाने का संकल्प दोहराया है।

This post has already been read 6686 times!

Sharing this

Related posts