मुंबई। बॉलीवुड फिल्मकार और अभिनेता अरबाज खान वेबसीरीज ‘पॉइजन’ में काम करते नजर आयेंगे। अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की पिछले दिनों आई फिल्म ‘बदला’ ने जबरदस्त सस्पेंस दिखाया गया था और अब एक वेब सीरीज़ आने वाली है, जिसका नाम है ‘पॉइज़न’। ये एक रिवेंज क्राइम थ्रिलर है, जिसमें अरबाज़ खान अहम भूमिका में हैं। वेब सीरीज़ में अरबाज़ खान के अलावा रति अग्निहोत्री के बेटे तनुज विरवानी, रिया सेन, अयूब खान और फ्रेडी दारुवाला भी नज़र आएंगे। इस सीरीज़ को शिराज़ अहमद ने लिखा है और जतिन वागले ने निर्देशित किया है। ये एक क्राइम थ्रिलर होगा जिसमें कई ट्विस्ट एन्ड टर्न होंगे। दस एपिसोड की ये वेब सीरीज़ 19 अप्रैल से स्ट्रीमिंग होगी। वेब सीरीज़ के कहानी गोवा की है जहां जेल में सजा काट रहे रणवीर को दिखाया गया है, जो रोल तनुज ने निभाया है। इस मिस्ट्री सीरीज़ में हर किरदार का अपना एक छिपा हुआ एजेंडा होगा है।
This post has already been read 6551 times!